दिनांक 03/12/2016 को लिटिल हार्ट अकादमी में गांव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल के अंतर्गत बच्चों के मध्य फ़िल्म स्क्रीनिंग की गयी । बच्चों को बस स्टॉप, लड़का या लड़की, कॉट , मेन इन किचन फ़िल्में दिखाई गयी एवम् फिल्मों के केंद्र बिन्दु लैंगिक असमानता पर बच्चों से संवाद स्थापित किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य आदिल फ़िरोज़ ने बच्चों को सम्बोधित करते हउयइ क़ज़ा कि समाज के निर्माण में महिला व् पुरुष दोनों का सहयोग होता है लेकिन महिलाओं को उनके सहयोग के लिए कोई महत्त्व नही दिया जाता और हमें इसी चीज़ को बदलने का प्रयास करना है।
स्कूल के प्रधानाचार्य आदिल फ़िरोज़ ने बच्चों को सम्बोधित करते हउयइ क़ज़ा कि समाज के निर्माण में महिला व् पुरुष दोनों का सहयोग होता है लेकिन महिलाओं को उनके सहयोग के लिए कोई महत्त्व नही दिया जाता और हमें इसी चीज़ को बदलने का प्रयास करना है।
No comments:
Post a Comment