Monday, 27 March 2017
गांव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल के अंतर्गत बच्चों के मध्य फ़िल्म स्क्रीनिंग
दिनांक 03/12/2016 को लिटिल हार्ट अकादमी में गांव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल के अंतर्गत बच्चों के मध्य फ़िल्म स्क्रीनिंग की गयी । बच्चों को बस स्टॉप, लड़का या लड़की, कॉट , मेन इन किचन फ़िल्में दिखाई गयी एवम् फिल्मों के केंद्र बिन्दु लैंगिक असमानता पर बच्चों से संवाद स्थापित किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य आदिल फ़िरोज़ ने बच्चों को सम्बोधित करते हउयइ क़ज़ा कि समाज के निर्माण में महिला व् पुरुष दोनों का सहयोग होता है लेकिन महिलाओं को उनके सहयोग के लिए कोई महत्त्व नही दिया जाता और हमें इसी चीज़ को बदलने का प्रयास करना है।
स्कूल के प्रधानाचार्य आदिल फ़िरोज़ ने बच्चों को सम्बोधित करते हउयइ क़ज़ा कि समाज के निर्माण में महिला व् पुरुष दोनों का सहयोग होता है लेकिन महिलाओं को उनके सहयोग के लिए कोई महत्त्व नही दिया जाता और हमें इसी चीज़ को बदलने का प्रयास करना है।
Pictures of kids initiating for healthy air and cleanliness and Press note of the campaign
लिटिल हार्ट्स एकेडमी खोजनपुर में केयर फॉर एयर, 100% उत्तर प्रदेश अभियान के तहत अभियान से जुड़े संगठन अवध पीपुल्स फोरम की ओर से स्कूल के बच्चों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया. बच्चों ने शपथपत्र भरे व जनपद में बढते प्रदुषण एवं उसके प्रभाव पर लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बाटे. साथ ही राजनितिक दलों से अपील भी की गई कि वो प्रदुषण जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से ध्यान दें. इसके लिए बच्चे अपने अभिवावकों से बात करे, साथ ही उनसे कहे कि ऐसे राजनितिक दल को वोट दे जो इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे.
Subscribe to:
Posts (Atom)